– विद्युत व्यवस्था बहाल होते ही सभी ने चेयरमैन के कार्यों को सराहा
– बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर बदलवाते चेयरमैन।
फतेहपुर। नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कई दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण आ रही दिक्कतों को देखते हुए चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन ने जनसेवा की भावना का परिचय दिया। समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होने बारिश के बावजूद फतेहपुर से ट्रांसफार्मर मंगवाकर कर्मचारियों ने भीगते हुए उसे बदलने का काम किया। चेयरमैन के इस कार्य की नगरवासियों ने भूरि-भूरि सराहना की।
बताते चलें कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कई दिनों से 250 किलोवाट का ट्रांसफार्मर खराब था। जिसके नगरवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बिजली व पानी की समस्या से दो-चार हो रहे नगरवासियों ने इस समस्या से चेयरमैन को अवगत कराया। चेयरमैन सै0 आबिद हसन ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए जनसेवा की भावना का परिचय दिया। उन्होने अपने स्तर से प्रयास शुरू किए और मंगलवार को बारिश के बावजूद नगर पंचायत टीम के साथ मिलकर 250 किलोवाट का ट्रांसफार्मर फतेहपुर से मंगवाया और बारिश में ही भीगते हुए उसे बदलवाने का काम किया। विद्युत व्यवस्था बहाल होते ही लोगों ने चेयरमैन ने कार्यों को सराहा। चेयरमैन ने कहा कि नगर की समस्याओं को लेकर उनके द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बिजली, पानी व सड़क के मामले को वह बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही नगर की सभी सड़कें भी दुरूस्त हो जाएंगी।
