Breaking News

रामलीला समिति की बैठक में प्रकाश पांडेय चुने गए अध्यक्ष

– आठ अक्टूबर से शुरू होगा रामलीला मंचन
– रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश पांडेय।
खागा, फतेहपुर। नगर की ऐतिहासिक रामलीला कमेटी की आमसभा उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रकाश पांडेय को समिति का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जितेंद्र त्रिपाठी नबकाऊ को सौंपी गई। अन्य पदाधिकारी पूर्ववत ही बने रहेंगे।
मीडिया प्रभारी ताराचंद्र पांडेय ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन की शुरुआत आगामी आठ अक्टूबर से की जाएगी। समिति ने परंपरा के अनुरूप भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगर के लोगों की धार्मिक आस्था और परंपरा से जुड़ी इस रामलीला को यादगार बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने की जबकि संचालन मंत्री सूर्य प्रकाश सिंह एडवोकेट ने किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष केके मिश्रा, अनिल त्रिवेदी, जांगू सिंह, हरिओम मिश्रा और राजू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए समिति के सुचारू संचालन के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। नगर में आयोजित होने वाली यह रामलीला वर्षों से धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से लोगों के आकर्षण का केंद्र रही है। स्थानीय नागरिकों के सहयोग और उत्साह से हर वर्ष यहां का मंचन विशेष पहचान बनाता है। इस बार भी समिति का लक्ष्य रामलीला को और अधिक प्रभावशाली व अनुकरणीय बनाना है, जिससे नगर ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों के लोग भी आकर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाभ उठा सकें।

About SaniyaFTP

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *