– आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
– प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट के पदाधिकारी।
फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट संपूर्ण भारत के जिलाध्यक्ष एवं अन्य व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री अजीत पाल से डाक बंगले में मुलाकात कर स्वागत कर मुलाकात की। व्यापारी उत्पीड़न को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति के फर्जी पीएस अरविंद भदौरिया के खिलाफ व्यापारियों के साथ हुई अभद्रता को लेकर शिकायत दर्ज कराई। कहा गया कि इस अभद्रता से व्यापारियों व सामाजिक समाजसेवियों में डर और दहशत का माहौल बन गया है क्योंकि राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति व फर्जी पीएस अरविंद भदौरिया दोनों ही जनपद के हैं इसलिए सभी व्यापारियों को डराते और धमकाते रहते हैं। जनपद के व्यापारियों की समस्याओं का निदान कराया जाए और फर्जी लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिस पर प्रभारी मंत्री अजीत पाल ने पूरा संज्ञान लेते हुए ध्यानपूर्वक व्यापारियों की बात सुनी और आश्वासन दिया कि आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और किसी भी व्यापारी, समाजसेवी एवं पत्रकार को डरने की जरूरत नहीं है। देश की व्यापारी देश की रीड की हड्डी है। व्यापारियों के संपूर्ण निस्तारण की जांच करके ऐसे व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण निष्पक्ष जांच करके डर का जो माहौल पैदा कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। ताकि सरकार और पार्टी की छवि खराब ना हो और उन पर कानूनी कार्रवाई कर सबको न्याय मिले। अंत में उन्होंने सभी व्यापारियों और समाजसेवियों को आश्वासन दिया कि निश्चिंत रहें कोई गलत कार्रवाई नहीं की जाएगी।
