Breaking News

गांधी-शास्त्री जयंती पर स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

जसवंतनगर/इटावा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रेल मंडी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को वैकल्पिक विवाद समाधान विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। पीएलवी लालमन बाथम ने बताया कि एडीआर के माध्यम से लोग आपसी विवादों को अदालत से बाहर सुलझाकर समय और धन की बचत कर सकते हैं। साथ ही, प्रतिभागियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी अवगत कराया गया, जिससे आमजन अपनी विधिक समस्याओं के समाधान हेतु नि:शुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ.शालू, लक्ष्मी नारायण, सपना यादव, राजेंद्र सिंह यादव, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों से प्रेरित करते हुए समाज में जागरूकता फैलाना और विधिक सेवाओं की पहुँच को सरल बनाना था।

About NW-Editor

Check Also

जनपद में सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधियों पर कसेगा शिकंजा :- एसएसपी

    सीपी प्लस ग्लेक्सी ब्रांड आउट लेट का भव्य शुभारंभ   ब्यूरो संजीव शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *