अपनी पत्नी को धोखा देना फिर चाहे वजह कोई भी हो किसी भी देश, शहर और संस्कृति में स्वीकार्य नहीं होता है। हालांकि, इसके बावजूद रोजाना ही इससे जुड़े तमाम किस्से, कहानियां और मामले सुनने को मिल ही जाते हैं। कभी ये चौंकाते हैं, तो कभी इसके बारे में सुनने, पढ़ने या फिर जानने वाले को ही शर्मिंदगी महसूस करने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही कुछ किस्सा एक मर्द का है, जिसने जब खुद ये खुलासा किया कि उसे अपने ससुर के साथ संबंध बनाना अच्छा लगता है, तो उस पर काफी स्ट्रॉन्ग रिएक्शन आया। एक शख्स भी ऐसा नहीं रहा, जिसने इस पर घृणा का भाव न दिखाया हो। प्रेशर इतना बना कि बंदे ने पोस्ट ही डिलीट कर दी। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि उसके स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर फैल चुके थे।
फेसबुक के पेज किसाह रुमाह तांगा पर शेयर्ड पोस्ट में मलेशियन शख्स ने अपनी कहानी बयां की थी। ये वो पेज है, जो लोगों की शादीशुदा जीवन की कहानियां साझा करता है। इस पोस्ट में शादीशुदा शख्स ने बताया था कि कैसे पहले बच्चे के जन्म के बाद उसका और ससुर का रिश्ता आगे बढ़ा और वो इसे लेकर कैसा महसूस करता है। आगे पढ़ें पूरी कहानी।
News Wani
