Breaking News

आरएसएस मना रहा एकत्रीकरण व पथ संचलन कार्यक्रम

– आज विभिन्न स्थानों पर हुए आयोजन
– आरएसएस के कार्यक्रम में भाग लेते स्वयंसेवक।
फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर कई जगह एकत्रीकरण एवं पथ संचलन के कार्यक्रम कर रहा है। बताया गया कि पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर केंद्र या जिला केंद्र पर एक वृहद कार्यक्रम किया जाता था परंतु इस वर्ष योजना में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रत्येक बस्ती केंद्र एवं मंडल केंद्र पर कार्यक्रम कर रहा है। संघ का आगामी लक्ष्य प्रत्येक बस्ती के प्रत्येक घर तक एवं प्रत्येक मंडल के प्रत्येक ग्राम तक और फिर हर घर तक पहुंचाने का है। शताब्दी वर्ष पर यह पहला कार्यक्रम हो रहा है। विजयादशमी पर इस कार्यक्रम पर संघ अपना स्थापना दिवस मनाता है। संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में एकत्रित होकर भगवा ध्वज की प्रार्थना करते हैं, अपना योग का व्यायाम का नियुद्ध का प्रदर्शन करते हैं एवं संचालन करते हैं और आए वक्ता के विषय को सुनते हैं और संघ की प्रार्थना कर इस कार्यक्रम को पूर्ण करते हैं। इसी कड़ी में हसऊपुर मवई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ज़िला प्रचारक अरुण स्वयं मौजूद रहे। वहीं शहर के चित्रांश नगर में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संघ के विभाग सम्पर्क प्रमुख प्रदीप चौहान ने सहभाग किया। महात्मा गांधी कॉलेज जोनिहा में ज़िला कार्यवाह, अम्बेडकर बस्ती के आईटीआई मैदान में विभाग शारीरिक प्रमुख, गायत्री मैदान अमौली में विभाग प्रचारक, रामा बालिका कॉलेज प्रताप में विभाग कार्यवाह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

दीपावली पर्व के चलते सजने लगी पटाखा मंडी

– एमजी कालेज के ग्राउंड में आज से शुरू हो जाएगी खरीद-फरोख्त – एमजी कालेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *