Breaking News

“सड़क बना संकट: सवाई माधोपुर में पलटी स्कूल बस, दर्जनों बच्चे घायल, ग्रामीणों ने किया जाम”

 

 राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के ईसरदा-शिवाड़ मार्ग पर बुधवार सुबह बच्चों से भरी एक निजी बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई। हादसा बियर फैक्ट्री के पास उस समय हुआ जब बस के सामने अचानक गाय आ गई। चालक ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा पलटा। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। एक बालक अमन यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टोंक रेफर किया गया है।

 

 

मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। दुर्घटना के बाद ईसरदा-शिवाड़ मार्ग पर दोनों ओर यातायात ठप हो गया और लंबा जाम लग गया।

सीतारामपुर से स्कूल आ रही थी बस

जानकारी के अनुसार, सीतारामपुर गांव से करीब 50 छात्र-छात्राएं एक निजी विद्यालय में पढ़ने के लिए बस से शिवाड़ आ रहे थे। सुबह लगभग 8:30 बजे जैसे ही बस बियर फैक्ट्री के समीप पहुंची, सामने अचानक गाय आ जाने से चालक का संतुलन बिगड़ गया। बस सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई, जिससे बस में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को शिवाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 से 10 बच्चों को छुट्टी दे दी गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल अमन यादव को बेहतर इलाज के लिए टोंक रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों ने जताया रोष, लगाया जाम

हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना था कि इस मार्ग पर बड़ी संख्या में बजरी के ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सड़क पर जाम लगा दिया और कुछ ट्रकों की हवा भी निकाल दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और यातायात सुचारू करवाने में जुटे रहे।

सड़क पर बजरी ट्रकों की भरमार से बढ़ रहा खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि शिवाड़-ईसरदा मार्ग पर बजरी ट्रकों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। इन वाहनों के खड़े रहने से सड़क संकरी हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत इस मार्ग से बजरी ट्रकों की आवाजाही रोके और नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था करे।

About SaniyaFTP

Check Also

”नशे में धुत कपल ने Woodland शोरूम में मचाया बवाल, किया ऐसा कांड देख उड़े सबके होश”

शहर के बीचोंबीच अम्बेडकर सर्किल और भगत सिंह सर्किल के बीच स्थित वुडलैंड शोरूम पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *