22 सैम बच्चों को पोषण पोटली, तीन गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई

– मिशन शक्ति व पोषण माह के तहत हुआ कार्यक्रम
–  बच्चों को पोषण पोटली देते अधिकारी।
फतेहपुर। मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम व पोषण माह के अंतर्गत सैम बच्चों को 22 पोषण पोटली, तीन गर्भवती महिलाओ की गोद भराई का कार्यक्रम विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान द्वारा संपन्न कराया गया। महिलाओ एवं किशोरियों को घरेलू हिंसा, लैंगिक उत्पीणन, बाल विवाह, स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक कराया गया। महिलाओ एवं किशोरियों को घरेलू हिंसा, लैंगिक उत्पीणन, बाल विवाह, स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक कराया गया। स्वस्थ नारी और सशक्त परिवार, मिशन शक्ति कार्यक्रम और पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो में महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य और पोषण, साफ सफाई, घरेलु हिंसा, बाल विवाह, सभी जरूरी हेल्पलाइन नंबर के बारे मे प्रधान तथा सी-3 संस्था के सदस्यों द्वारा सभी को जानकारी दी गयी। 23 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 61 सैम बच्चों को पंचायत द्वारा पोषण पोटली वितरण किया गया। असोथर ब्लॉक के लिलरा ग्राम पंचायत में मिशन शक्ति के तहत एक प्रेरक अवेयरनेस चौपाल आयोजित की गई। जिसमें गाँव की चार महिला चौंपियनों को सम्मानित किया गया। इन महिलाओं ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बच्चों के टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने और महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों में जोड़कर सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में असाधारण योगदान दिया है। कार्यक्रम के दौरान एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें 110 ओपीडी परामर्श दिए गए और निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इसके साथ ही पारंपरिक समुदाय-केन्द्रित समारोह जैसे गोदभराई और अन्नप्राशन भी संपन्न हुए, जो मातृत्व और बाल स्वास्थ्य की देखभाल का प्रतीक हैं।

About SaniyaFTP

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *