कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में देर शाम दो खड़ी स्कूटियों में जोरदार धमाका हो गया. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट में एक महिला सहित कुल 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गईं. यूपी एटीएस, बीडीएस और एफएसएल की टीमें भी जांच में शामिल हो गई हैं. शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि दीपावली के अवसर पर बाजार में भारी मात्रा में बेचे जा रहे और बनाए जा रहे पटाखों के कारण यह विस्फोट हुआ होगा.
10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मेस्टन रोड पर मरकज मस्जिद के पास खड़ी 2 स्कूटी में ब्लास्ट से यह हादसा होने की पुष्टि हुई है। इसमें कम से कम 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उर्सला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मूलगंज, कोतवाली और नजदीकी थानों की पुलिस, साथ ही फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
धमाके की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
धमाके की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, पुलिस ने इलाके की फॉरेंसिक टीम और बम स्क्वॉड को भी बुला लिया है। घटनास्थल की गहनता से जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि धमाका गैस सिलेंडर, पटाखा, या किसी अन्य कारण से हुआ है। सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल जारी है।”
स्थानीय लोग डरे, दहशत का माहौल
घटना के बाद मिश्री बाजार और आसपास के इलाकों में भय और दहशत का माहौल है। चश्मदीदों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।