शहर के बीचोंबीच अम्बेडकर सर्किल और भगत सिंह सर्किल के बीच स्थित वुडलैंड शोरूम पर रात उस समय हंगामा मच गया जब शराब के नशे में धुत एक युवक और महिला शोरूम में पहुंच गए. दोनों ने आते ही ऐसा बर्ताव किया कि वहां मौजूद ग्राहक और कर्मचारी हैरान रह गए. महिला ने तो शोरूम के मैनेजर को थप्पड़ तक जड़ दिया. मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा और कुछ ही देर में दोनों को स्कीम दो इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार, युवक और महिला कार से शोरूम पहुंचे थे. उन्होंने सैंडल खरीदने की बात कही और 8,400 रुपये कीमत के दो जोड़ी सैंडल पसंद किए. जब बिल बनाने की बारी आई तो दोनों ने भुगतान के लिए चेक निकाल दिया. स्टाफ ने स्पष्ट कहा कि चेक स्वीकार नहीं किया जा सकता, सिर्फ नकद या कार्ड से भुगतान मान्य है. इस बात पर दोनों भड़क गए और गाली-गलौज शुरू कर दी.
मैनेजर को थप्पड़, शोरूम में अफरा-तफरी
गालीबाजी के बीच महिला ने अचानक शोरूम मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों ने जबरदस्ती सामान उठाने की कोशिश की. कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. तब तक दोनों वहां से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने थोड़ी देर में उन्हें स्कीम दो इलाके से पकड़ लिया.
पुलिस ने की नशे की पुष्टि
कोतवाली पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की, जहां जांच में पुष्टि हुई कि वे शराब के नशे में थे. पूछताछ के दौरान दोनों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और बार-बार बातें बदलते रहे. फिलहाल पुलिस ने मारपीट और हंगामे का मामला दर्ज कर लिया है. वुडलैंड शोरूम के स्टाफ का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे किसी ग्राहक या कर्मचारी के साथ ऐसी स्थिति न बने. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की, जहां जांच में पुष्टि हुई कि वे शराब के नशे में थे. पूछताछ के दौरान दोनों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और बार-बार बातें बदलते रहे. फिलहाल पुलिस ने मारपीट और हंगामे का मामला दर्ज कर लिया है. वुडलैंड शोरूम के स्टाफ का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे किसी ग्राहक या कर्मचारी के साथ ऐसी स्थिति न बने. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.