बिहार के औरंगाबाद से एक घटना सामने आई है, जहां नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बालू घाट के पास यात्रियों से भरी एक नाव शुक्रवार को अचानक सोन नदी के मझधार में पलट गई. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि छह लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. नाव पर सवार 17 लोगों में से 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
मृतक युवती की पहचान बड़ेम निवासी शमीम अंसारी की 20 वर्षीय बेटी तमन्ना के रूप में हुई है. हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नाव में सवार सभी लोग सोन डीला पर आलू की खेती करने जा रहे थे. नाव में महिलाएं, पुरुष और कुछ युवा सवार थे. जैसे ही नाव नदी के बीच मझधार में पहुंची, अचानक बेकाबू हो गई और पलट गई.