लखीमपुर खीरी स्थित जरे गांव में रुपयों के लेन-देन के विवाद में दो युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी। उसका सिर धड़ से अलग कर थाने ले जाने लगे। रास्ते में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कैलाली के सुक्खड़ जिले के डीएसपी रमेश दत्त अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार रात घोड़ाघोड़ी नगर पालिका के वार्ड आठ जरे गांव में एक होटल में कुछ लोग शराब पी रहे थे। होटल मालिक केशर सिंह बुढ़ा और दो युवकों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हो गया।
स्थानीय गांव निवासी बल बहादुर विक और गंगा बुढ़ा ने सुर्खेत के जुरे गांव निवासी 28 वर्षीय केशर सिंह बुढ़ा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसके सिर को धड़ से अलग कर हाथ से थाने लेकर जाने लगे। इस बीच पुलिस ने रास्ते से उनको पकड़ लिया। दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जानकारी हासिल की और शव को कब्जे में लिया।