Breaking News

”जेल से बाहर आते ही आजम खान को फिर मिली ‘Y कैटेगरी’ सुरक्षा, सरकार ने बहाल की सिक्योरिटी”

 

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की सुरक्षा फिर से बहाल कर दी गई है. समाजवादी पार्टी के नेता को फिर से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान गई है. शनिवार से ही उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड एवं गनर तैनात कर दिए गये हैं. इससे पहले कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी.

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को दी गई ‘वाई-श्रेणी’ सुरक्षा वापस लेते हुए कहा था कि इसकी जरूरत नहीं थी. उन्हें लखनऊ स्थित सुरक्षा मुख्यालय से एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि रामपुर से 10 बार विधायक रहे आजम खान को वाई-श्रेणी की सुरक्षा देने की कोई जरूरत नहीं है.

वाई-श्रेणी की सुरक्षा के तहत आजम खान को तीन बंदूकधारी और सुरक्षाकर्मी दिए गए थे, जो उनके आवास पर चौबीसों घंटे तैनात रहते थे आज़म खान ने 2022 के उत्तर प्रदेश चुनावों में रामपुर विधानसभा सीट से रिकॉर्ड 10वीं बार जीत हासिल की थी. विधायक बनने के बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था.

अक्टूबर 2022 में, उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने आजम खान को सदन से अयोग्य घोषित करने की घोषणा की, जिसके एक दिन पहले ही अदालत ने उन्हें भड़काऊ भाषण के एक मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी. लेकिन अब 23 महीने के बाद आजम खान जमानत से बाहर आए हैं.

उनके जेल से बाहर आने के बाद उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी.उन्होंने आजम खान के खिलाफ केस करने को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला था.

अब जिस तरह से लोग उनसे मुलाकात कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने फिर से वाई श्रेणी की सुरक्षा बहाल कर दी है. शनिवार को बंदूकदारी और गार्ड फिर से उनके आवास पर तैनात कर दी गई है.

About SaniyaFTP

Check Also

मायावती की रैली से बदली सियासी चाल: योगी को सराहना, अखिलेश पर तीखा वार

  BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ की रैली में आकाश आनंद को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *