Breaking News

”36 महीने का रिश्ता: 2400 KM की दूरी, और लव स्टोरी का दर्दनाक एंड —जानें पूरी वारदात”

 

मोहब्‍बत जिंदगी की सबसे खूबसूरत नेमत है, पर कई बार यही सौगात जिंदगी के लिए नासूर बन जाती है. तकरीबन 2400 किलोमीटर दूर ऐसी ही एक लव स्‍टोरी का दुखद अंत हुआ है. 36 महीनों की प्रेम कहानी और लिव-इन रिलेशनशिप का इस तरह से अंत होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. देश की राजधानी दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मणिपुर से आई एक 26 साल की कुकी युवती की उसके लिव-इन पार्टनर ने बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी मणिपुर के ही मैतेई समुदाय से ताल्‍लुक रखता है. आरोपी युवक ने कथित तौर पर पीड़िता के पिता को वीडियो कॉल कर उनकी बेटी की हत्या दिखाई और फिर खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया.

 

किराये के एक फ्लैट में अपना घर बसाया

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान थेम्पी खोंगसाई (26) और आरोपी की पहचान थांगजम विनय मैतेई (30) के रूप में हुई है. दोनों पिछले तीन साल से साथ रह रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर में प्रेम संबंध शुरू होने के बाद उन्होंने परिवार के विरोध के बावजूद दिल्ली आकर मुनिरका में किराये के एक फ्लैट में अपना घर बसाया था. खोंगसाई एक ब्यूटीशियन के रूप में काम करती थी, जबकि मैतेई की एक छोटी किराना दुकान थी. करीब डेढ़ साल पहले उनके संबंधों में खटास आनी शुरू हुई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके बीच घरेलू और आर्थिक मसलों को लेकर झगड़े आम बात हो गई थी. कई बार युवती ने अपने घर मणिपुर लौटने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया.

पिता को वीडियो कॉल किया, हत्या की पूरी घटना बताई 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि दोनों के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया और यह आखिरकार घरेलू हिंसा में बदल गया, जो इस भयावह वारदात का कारण बना.’ घटना 12 अक्टूबर की है. पुलिस के अनुसार, उसी दिन दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ. इसी दौरान मैतेई युवक ने खोंगसाई के पिता को वीडियो कॉल किया और कथित तौर पर हत्या की पूरी घटना दिखाई. कॉल के दौरान उसने कहा कि वह खुदकुशी भी करेगा. घबराए पिता ने तुरंत मकान मालकिन को फोन किया. मकान मालकिन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जब पुलिस मुनिरका स्थित फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर दोनों को बाथरूम में खून से लथपथ पाया गया. पास ही एक चाकू पड़ा था. पुलिस के मुताबिक, युवती के गले पर गहरा वार था और उसके शरीर पर कई अन्य चोटें थीं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गले के अलावा फेफड़ों पर भी घातक वार किए गए थे, जिससे युवती बेहोश हो गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमला बेहद क्रूरता से किया गया था और हत्या का स्पष्ट इरादा झलकता है. पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. थेम्पी खोंगसाई का शव उसकी बहन को सौंप दिया गया है, ताकि उसे मणिपुर ले जाकर अंतिम संस्कार किया जा सके. इस बीच मंगलवार को मुनिरका में उनके सम्मान में रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय निवासी और मणिपुरी समुदाय के लोग शामिल हुए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद और मतभेद को घटना के संभावित कारणों में माना जा रहा है.

About SaniyaFTP

Check Also

“कमला पंसद पान मसाला मालिक की बहू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा—‘अब किसी पर भरोसा नहीं’”

राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां मशहूर पान मसाला कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *