Breaking News

मृतक के परिजनों से मिले एससी एसटी आयोग के निदेशक व अन्वेषक

– प्रशासनिक कार्यवाही राहत राशि एवं पुनर्वास की ली जानकारी
– पीड़ित को न्याय दिलाने में जिला प्रशासन की आयोग के सदस्यों ने की सराहना
– पीड़ित परिवार से मुलाकात करते एससी एसटी आयोग के निदेशक व वरिष्ठ अन्वेषक।
फतेहपुर। ऊंचाहार क्षेत्र में युवक की पिटाई कर हत्या किए जाने के प्रकरण में न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यवाहियों की वस्तुस्थिति जानने हेतु राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, भारत सरकार के निदेशक उत्तम प्रसाद एवं वरिष्ठ अन्वेषक गिरीश कुमार राठौर ने शुक्रवार को जनपद का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने तुराबअली का पुरवा स्थित मृतक के घर जाकर उनके माता, पिता, भाई व बहन से मुलाकात की। उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक सदर सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक से अब तक हुई विवेचना, गिरफ्तारी एवं न्यायिक कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट जानी। साथ ही, उपजिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को दी जा रही सरकारी सहायता, राहत राशि एवं पुनर्वास योजनाओं की जानकारी भी ली। उपजिलाधिकारी अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की बहन कुसुम देवी को मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स एवं भाई शिवओम को ख़ासमऊ आश्रम पद्धति विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी में आउटसोर्स के तहत नियुक्ति प्रदान की गई है। प्रकरण में अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई पर प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने बेहतर सामंजस्य बनाते हुए त्वरित कार्यवाही की इससे परिवार को संबल मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया गया है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अनामिका श्रीवास्तव, सीओ सिटी गौरव शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव, तहसीलदार सदर अमरेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आयोग के अधिकारियों ने कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

महिला महाविद्यालय में दीपक साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

– रंग, मोती व सितारे लगाकर दीपकों को सजाया – प्रतियोगिता की विजेता छात्रा को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *