Breaking News

“पहला वनडे बना बारिश का शिकार, रोकी इंडिया की रफ्तार: 37 पर ढेर टॉप ऑर्डर, तीन दिग्गज फ्लॉप”

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। फिलहाल, पर्थ में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसी कारण खेल रुका हुआ है। खेल रोके जाने से पहले भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

 

 

कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेटकीपर जोश फिलिपी के हाथों कैच कराया। विराट कोहली (शून्य) को मिचेल स्टार्क और रोहित शर्मा (8 रन) को जोश हेजलवुड ने कैच आउट कराया।

रोचक फैक्ट

  • टीम इंडिया ने लगातार 16वें वनडे में टॉस हारा है। टीम ने आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था।
  • विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैच में पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं। वे वनडे में 17वीं बार शुन्य पर आउट हुए।
  • मिचेल स्टार्क दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं, जिसने विराट को 2 बार शून्य पर आउट किया है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ऐसा कर चुके हैं।

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का पहला वनडे मैच बारिश के कारण दोबारा रोका गया है। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले-1 में टॉप-3 विकेट गंवा दिए हैं। 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 27/3 रहा।

टीम के टॉप-3 बैटर्स पवेलियन लौट गए। इनमें रोहित शर्मा 8, कप्तान शुभमन गिल 10 और विराट कोहली 0 पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को विकेट मिले।

About SaniyaFTP

Check Also

”IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ी सारी सीमाएं, 148 साल में पहली बार मिलेगा यह विशेष सम्मान, जानें क्या”

  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 1 दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *