कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक डॉक्टर को 21 वर्षीय युवती का यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. यह घटना तब हुई, जब युवती अपनी त्वचा के संक्रमण के इलाज के लिए डॉक्टर के निजी क्लिनिक पर गई थी. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर ने इलाज की आड़ में उसे गलत तरीके से छुआ और लगभग 30 मिनट तक उसे परेशान किया. युवती के अनुसार, डॉक्टर ने विरोध करने के बावजूद भी उसे गले लगाया, किस किया और अश्लील हरकतें कीं.
युवती ने डॉक्टर पर कपड़े उतरवाने का भी गंभीर आरोप लगाया है. चिकित्सक ने कथित तौर पर युवती से कहा कि कपड़े उतारना इलाज का एक हिस्सा है. इसके बाद, डॉक्टर ने युवती को एक होटल में निजी समय बिताने का ऑफर भी दिया.
 News Wani
News Wani 
 


 
						
 
						
 
						
