“महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सियासी हलचल! तेजस्वी यादव बन सकते हैं CM फेस, गहलोत और सहनी भी मंच पर मौजूद”

महागठबंधन की पटना के होटल मौर्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। इसमें राजद से तेजस्वी यादव, कांग्रेस से अशोक गहलोत और VIP से मुकेश सहनी मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM फेस की औपचारिक घोषणा हो सकती है। तेजस्वी को CM चेहरा बनाने पर तीनों पार्टियों में सहमति बनने की चर्चा है। होटल मौर्या में तेजस्वी यादव की तस्वीरों के साथ बोर्ड और पोस्टर लगाए गए हैं। कांग्रेस या अन्य दलों के किसी भी नेता की फोटो पोस्टर पर नहीं है। इससे विवाद पैदा हो गया है।

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने अपना सम्मान खो दिया है। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- महागठबंधन के भीतर कलह है। वे जनता को चाहे जितना भी समझाने की कोशिश करें कि वे एकजुट हैं, जनता समझ चुकी है कि जो पार्टी सीटों का बंटवारा नहीं कर सकती, वह सरकार नहीं चला पाएगी। वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- विरोधी को जो कहना है कहने दीजिए, लेकिन हमारे (महागठबंधन) बीच कभी कोई टकराव नहीं था। पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर कोई मुद्दा नहीं है। क्या बिहार के युवाओं के लिए यह मुद्दा मायने रखता है?

About NW-Editor

Check Also

“दिल्ली दंगे पर पुलिस का बड़ा दावा: हिंसा थी सत्ता परिवर्तन की साजिश, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया 177 पन्नों का हलफनामा”

2020 के दिल्ली दंगे कोई अचानक भड़की हिंसा नहीं थे, बल्कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *