Breaking News

“51 हज़ार युवाओं को रोज़गार मेले में पीएम मोदी ने दिए नियुक्ति पत्र !

PM मोदी ने शुक्रवार को 17वें रोजगार मेला में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटें। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा- आपको केवल सरकारी नौकरी नहीं मिली है। राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिला है।

पीएम ने आगे कहा- इस बार रोशनी का त्योहार दिवाली आप सभी के जीवन में नई रोशनी लेकर आया है। उत्सवों के बीच पक्की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलना यानी उत्सवों का उल्लास और सफलता की डबल खुशी है। ये खुशी आज देश के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली है।

पीएम ने कहा- मैं महसूस कर सकता हूं कि आप सभी के परिवार में कितना आनंद होगा। मैं आप सभी और आपके परिवारजनों को बहुत -बहुत बधाई देता हूं। जीवन की इस नई शुरुआत के लिए मैं बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आपका ये उत्साह और परिश्रम करने की आपकी क्षमता सपने साकार होने से पैदा हुआ है। आत्मविश्वास और इसके साथ जब देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा जुड़ेगा तो तो आपकी ये सफलता केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं रहेगी। आपकी सफलता देश की सफलता बन जाएगी। आप जानते हैं हमारे लिए नागरिक देवो भव ये मंत्र है। पिछले 11 सालों से देश विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा हा। इस पर सबसे बड़ी भूमिका हमारे युवाओं की है। आप सभी की है। इसीलिए युवाओं का सशक्तिकरण भाजपा और एनडीए सरकार की प्राथमिकता है।

पीएम ने कहा- आज रोजगार मेले युवाओं के सपनों को पूरा करना का माध्यम बन गया है। रोजगार मेले के जरिए 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति-पत्र दिए जा चुके हैं। यह प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक ही सीमित नहीं है। हमने देश में पीएम विकसित भारत योजना भी शुरू की है। इसके तहत साढ़े 3 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। स्किल इंडिया मिशन के जरिए युवाओं को स्किल की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं, साथ ही नेशनल करियर सर्विस प्लेटफॉर्म जैसे नए अवसरों से भी जोड़ रहे हैं।

भारत दुनिया का सबसे युवा देश है: पीएम: आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हम भारत की युवा क्षमता को एक बड़ी ताकत मानते हैं। हम हर क्षेत्र में इसी दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी कूटनीतिक वार्ताएं और वैश्विक समझौता ज्ञापनों में युवा प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोज़गार

युवाओं को लिए एक नया प्लेटफॉर्म प्रतिभा सेतु पोर्टल: पीएम: पीएम ने जॉब के लिए एक और प्लेटफॉर्म का जिक्र करते हुए कहा- युवाओं के लिए एक और बड़ा कदम है प्रतिभा सेतु पोर्टल। जो उम्मीदवार यूपीएससी की अंतिम सूची तक पहुंचे, लेकिन सिलेक्ट नहीं हुए। उनकी मेहनत भी अब व्यर्थ नहीं जाएगी। इसीलिए निजी और सार्वजनिक संस्था इस पोर्टल से उन युवाओं को निमंत्रित कर सकती है। इंटरव्यू कर सकती हैं। और अवसर भी दे सकते हैं। युवाओं की प्रतिभा का यह सदुपयोग ही भारत के युवा सामर्थ्य को दुनिया के सामने लेकर आएगा।

देश भर में 40 स्थानों पर किया गया आयोजन: रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 40 स्थानों पर किया गया। पिछला रोजगार मेला 12 जुलाई को हुआ था। प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। अब तक 9.73 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल चुका है।

अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था रोजगार मेला: प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को 12वां रोजगार मेला हुआ था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा जॉब लेटर बांटे गए थे।

About NW-Editor

Check Also

बाइक फंसी, बस बनी फायरबॉल, दरवाजे जाम, पढ़िए हैदराबाद-बेंगलुरु वॉल्वो के अंदर कैसे जिंदा जले यात्री!

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास एक प्राइवेट बस में आग लग गई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *