Breaking News

कांग्रेस ने सरदार पटेल को नहीं दिया सम्मान: प्रकाश

– लौह पुरूष की 150 वीं जयंती समारोह अभियान की जिला कार्यशाला सम्पन्न
– कार्यशाला को संबोधित करते कानपुर-बुंदेलखण्ड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल।
फतेहपुर। शहर के जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयन्ती समारोह अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने जयन्ती समारोह के विषयों पर प्रकाश डालते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। श्री पाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जिस सम्मान के हकदार थे उसे कांग्रेस ने कभी नहीं दिया, क्योंकि जवाहरलाल नेहरू उनके नेतृत्व दक्षता क्षमता के आगे कभी नहीं टिकते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार बनते ही उनकी विशालकाय प्रतिमा का निर्माण कराया गया। वहीं रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर से लगातार छह कार्यक्रम संचालित होंगे। हम प्रत्येक बूथ पर सरदार के योगदान व विचारों को साझा करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करेंगे। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने आगामी अभियान को संगठन द्वारा सकुशल संपन्न कराने को लेकर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि जिले में सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र सचान, पूर्व मंत्री रणवेंन्द्र प्रताप सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, अशोक मिश्रा, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, उदय लोधी, अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, रेखा मिश्रा, मनोज मिश्रा, प्रवीण सिंह, अमित शिवहरे, विक्रम सिंह चंदेल, विजय प्रताप सिंह, ज्योति प्रवीण, सुमित द्विवेदी, अतुल त्रिवेदी, पवन मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, स्वरूप राज सिंह जूली, ओम मिश्रा, राधा साहू, ज्ञानचन्द्र केसरवानी, सुरेन्द्र सोनकर, नीरज सेंगर, अरविंद बाजपेई, जितेंद्र सिंह गौतम, आदित्य त्रिवेदी, अखिलेश पटेल, अवनीश मौर्य, राजू पाल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

डेंगू से बचाव का रेडक्रास चेयरमैन ने चलाया अभियान

– 565 लोगों को वितरित की होम्योपैथिक दवा होम्योपैथिक दवा वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *