राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में फर्जी मेल आईडी मामला और गहरा गया है। कुछ समय पहले RCA की मेल आईडी से बीसीसीआई को भेजे गए ई-मेल में संगठन के काले कारनामों का खुलासा करने का दावा किया गया था। इस मेल ने RCA प्रशासन और एडहॉक कमेटी में खलबली मचा दी थी, और बीसीसीआई ने भी RCA से जवाब मांगा है।
एडहॉक कमेटी के कन्वीनर ने घटना के अगले दिन RCA ऑफिस में जांच की। शक के दायरे में आए कर्मचारियों के कंप्यूटर कॉन्फ्रेंस हॉल में रखवाए गए, और ऑफिस को सील कर दिया गया ताकि कोई भी उस सिस्टम से छेड़छाड़ न कर सके।
RCA के मेन गेट पर नोटिस चिपका दिया गया, जिसमें लिखा था – “19 तारीख, दोपहर 2:58 पर सील,” और चार कर्मचारियों के हस्ताक्षर थे। हालांकि, शुक्रवार को जब ताले खोले गए, तो जांच में पता चला कि कॉन्फ्रेंस हॉल में रखे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया था। हार्ड डिस्क में पानी डाला गया, जिससे संकेत मिलता है कि किसी ने ऑफिस सील होने के बावजूद अंदर घुसकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
इसके बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि जब ऑफिस सील था, तब कोई अंदर कैसे पहुंचा। क्या सुरक्षा में लापरवाही हुई या किसी अंदरूनी व्यक्ति ने मदद की। इस घटना ने आरसीए ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि अगर सील ऑफिस में कोई घुस सकता है, तो RCA के अन्य दस्तावेजों और रिकॉर्ड की सुरक्षा पर भी खतरा है।
RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने बताया कि – कॉन्फ्रेंस हॉल की खिड़की के रास्ते कोई अंदर घुसा है और कंप्यूटर और हार्डडिस्क को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि ऐसा किसने और क्यों किया। जल्द ही ठोस सबूत सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को फर्जी मेल भेजने वाले की तलाश जारी है।
हालांकि, RCA प्रशासन ने अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है। कन्वीनर कुछ निजी लोगों से जांच करवा रहे हैं ताकि यह पता लगे कि बीसीसीआई को RCA से जुड़ी जानकारी किसने भेजी।18 अक्टूबर को RCA से बीसीसीआई को भेजे गए मेल में संगठन में अनियमितताओं, गड़बड़ी, और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इस मेल के बाद RCA में अंदरूनी खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। कई पूर्व पदाधिकारी और सदस्य इसे अंदरूनी राजनीति का हिस्सा मान रहे हैं। कन्वीनर का कहना है कि निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
News Wani
