बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का आज निधन हो गया। कॉमेडियन सतीश शाह काफी लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। आज किडनी फेलियर के चलते उनका निधन हो गया। एक्टर सतीश शाह के निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने की है। बता दें कि आज 25 अक्टूबर को दोपहर 2.30 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। अभी उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है। सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल यानी 26 अक्टूबर को किया जाएगा। सतीश शाह का जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है। फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री दोनों ही जगह उनके निधन की खबर से मातम पसर गया है।
फैंस के दिलों में बसते हैं सतीश शाह
सतीश शाह का हर किरदान भारतीय दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। साल 1983 की क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में उनकी भूमिका आज भी याद की जाती है। इसके अलावा, टीवी की दुनिया में उनका सबसे चर्चित किरदार रहा ‘साराभाई vs साराभाई’ में जहां उन्होंने इंद्रवदन साराभाई के रूप में दर्शकों को खूब हंसाया था। इसके अलावा उन्होंने ‘ये जो है जिंदगी’, ‘फिल्मी चक्कर’, ‘गुज़रिश’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों और धारावाहिकों में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं थी।
News Wani
