“तेलंगाना स्कूल में मिड-डे मील में खाना खाने से 52 बच्चे बीमार, 20 का इलाज जारी”

तेलंगाना के गडवाल जिले में स्थित बीसी रेजिडेंशियल बॉयज स्कूल में शुक्रवार रात खाना खाने के बाद 52 छात्र बीमार पड़ गए। शुरुआत में बच्चों को 108 एम्बुलेंस में ही प्राथमिक इलाज दिया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर सभी को जिला मुख्यालय के सरकारी जनरल अस्पताल (GGH) में भर्ती कराया गया। सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई।

अब जानिए क्या हुआ था….

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, हॉस्टल में कुल 140 बच्चों की क्षमता है, जिनमें से शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे हॉस्टल में 110 छात्रों ने रात का खाना खाया। रात में पत्तागोभी और फूलगोभी की सब्जी के साथ चावल परोसे गए थे। खाना खाने के कुछ समय बाद 52 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार बच्चों को इलाज के लिए गडवाल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि शनिवार सुबह तक 32 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 20 छात्र अब भी निगरानी में हैं। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। अलमपुर के विधायक विजयुडू शनिवार सुबह अस्पताल पहुंचे और बच्चों व उनके माता-पिता से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी को बेहतर इलाज मिलेगा। अधिकारियों से कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

जांच के लिए सैंपल भेजे गए

जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी छात्रों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि भोजन में इस्तेमाल किए गए अंडों पर भी संदेह है। अगर सैंपल उपलब्ध हुए तो उन्हें जांच के लिए खाद्य निरीक्षक को भेजा जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने स्कूल के खाने के सैंपल को जांच के लिए दिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी और शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल का दौरा किया और देखा कि रसोई कितनी साफ है और खाना कैसे बनाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में खाने की गुणवत्ता और सफाई पर पूरी सतर्कता बरती जाए।

जुलाई में भी हुआ था ऐसा मामला

जुलाई में तेलंगाना के नलगोंडा जिले के एक आदिवासी आवासीय स्कूल में भी फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया था। वहां 35 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई थी। उल्टी और बेचैनी की शिकायत पर सभी को अस्पताल ले जाया गया। 30 छात्राओं को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी, जबकि 5 छात्राएं निगरानी में थीं। जांच में पता चला था कि रविवार रात परोसे गए अधपके चने और चिकन की वजह से यह घटना हुई थी।

About NW-Editor

Check Also

“आंध्र के वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी पर मची भगदड़: रेलिंग टूटी, 10 श्रद्धालुओं की मौत—चीखों के बीच लोग रौंदते गए”

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के दौरान भगदड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *