Breaking News

अमित शाह का वार, प्रियंका का पलटवार! ‘महाठगबंधन’ पर तीखी जुबानी जंग, चुनावी रण हुआ गरम

सीतामढ़ीः भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को बेलसंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के विकास और विपक्ष पर करारा हमला बोला। शाह ने दावा किया कि अब बिहार में एनडीए के राज में ‘जंगलराज’ इतिहास बन चुका है, और राज्य अब इंफ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन से विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है।

सीता माता मंदिर और वंदे भारत का वादा

अमित शाह ने सीतामढ़ी के लिए एक बड़ा और भावनात्मक वादा किया। उन्होंने घोषणा की कि जिस दिन सीतामढ़ी में सीता माता के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी दिन सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन चालू कर दी जाएगी। शाह ने कहा कि जो भी अयोध्या आएगा, वह सीतामढ़ी भी आएगा, जिससे बिहार के पर्यटन को भारी फायदा होगा।

महाठगबंधन’ पर तीखा प्रहार

अमित शाह ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि “महाठगबंधन में न नेता है, न नीति है। मालूम ही नहीं है कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि एनडीए की पांचों पार्टियां पांडव की भांति एकमुश्त होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।

छठी मैया के अपमान पर घेरा

अमित ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए उन पर छठी मैया का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- “राहुल बाबा ने अभी छठी मैया का अपमान किया… इस बार तो मोदी जी के साथ आपने छठी मैया का अपमान किया है। आने वाले चुनाव में सीतामढ़ी वालों को इसे याद रखना है।”  उन्होंने कहा कि जब-जब विपक्ष ने पीएम मोदी का अपमान किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को राहुल-लालू की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा और फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

गृह मंत्री ने बिहार के किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की कि किसान सम्मान निधि में वृद्धि: किसान सम्मान निधि के तहत सालाना मिलने वाली राशि को 6,000 से बढ़ाकर 9,000 रुपए किया जाएगा। उन्होंने पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का भी वादा किया। अमित शाह ने यह भी बताया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को सिर्फ 2.80 लाख करोड़ रुपए मिला, जबकि मोदी सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को 18.70 लाख करोड़ रुपए दिया गया है।

About NW-Editor

Check Also

88 सीटें जीतकर भी BJP को चुभ रहे 4 आंकड़े: किसने किया पूरा चुनाव ‘खेला’?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने धूम मचा दी. 243 विधानसभा सीट में कुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *