“दिल्ली ब्लास्ट पर J&K CM उमर अब्दुल्ला का बयान: कहा- हर कश्मीरी आतंकी नहीं, दोषियों को मिलनी चाहिए सख्त सजा”
NW-Editor
November 13, 2025
देश
2 Views
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि जांच होती रहेगी, लेकिन एक चीज का ख्याल रखना होगा कि कश्मीर का हर बाशिंदा आंतकवादी नहीं आंतकवादियों के साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाईचारा खराब करते हैं. उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को एक नजर से देखना शुरु करते हैं कि हर कश्मीरी आंतकी है, जो कसूरवार है उनको सख्त सजा मिले. बेगुनाह लोगों को इससे बाहर रखना होगा. सीएम ने कहा कि जो लोग जिम्मेदार है उनसे पूछिए हम सिर्फ हालात को सामान्य रखने में मदद कर रहे हैं इससे पहले भी कई प्रोफेसर भी इसमें शामिल रहे हैं.
परिवारों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न करें: वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने 12 नवंबर को लाल किला विस्फोट की निंदा की. उन्होंने कहा कि कहा कि वह इस हमले से कश्मीरी डॉक्टरों के जुड़े होने को लेकर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें शामिल लोगों को सज़ा देनी चाहिए. लेकिन संदिग्धों की मां, पिता, बहन और भाइयों को ले जाकर पूछताछ की जा रही है. ये जांच पेशेवर तरीके से की जानी चाहिए और संदिग्ध लोगों के परिवार के सदस्यों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए.
दिल्ली विस्फोट बेहद दुखद और दर्दनाक है. अगर निष्पक्ष जांच के बाद डॉक्टरों पर लगे आरोप सही साबित होते हैं, तो यह जम्मू-कश्मीर में खासकर मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद चिंता का विषय होगा. हमारे प्रतिभाशाली लोगों को बर्बादी की ओर नहीं ले जाना चाहिए. इसके लिए एक निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी जरूरी है.