Breaking News

“‘ट्रक में EVM आया-EVM आया’ RJD के दावे पर रोहतास DM उदिता सिंह का करारा जवाब”

रोहतास :रोहतास की ज़िलाधिकारी उदिता सिंह ने गुरुवार को RJD के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि प्रशासन बिना किसी सूचना के गिनती केंद्र के अंदर EVM चुपके से ले जा रहा है। उन्होंने कहा- ट्रक में असल में खाली स्टील के बक्से थे। बुधवार देर रात, RJD के कार्यकर्ता और समर्थक सासाराम विधानसभा क्षेत्र के तकिया मार्केट कमेटी परिसर में बने वज्र गृह गिनती केंद्र के बाहर इकट्ठा हुए। वे विरोध कर रहे थे और बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) विनोद सिंह गुंजियाल और भारत के चुनाव आयोग (ECI) से इस मामले पर सफाई मांग रहे थे।

DM उदिता सिंह ने बताया- कई उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की मौजूदगी में ट्रक की जांच की गई। ट्रक के सभी बक्से खाली पाए गए। कल शाम हमें जानकारी मिली कि EVM से लदा एक ट्रक तकिया के बाज़ार समिति में घुसा है। जानकारी मिलने के बाद, हमने पाया कि एक ट्रक शाम 7:59 बजे बाज़ार समिति में आया था और पुलिस ने उसकी ठीक से जांच की थी; उसकी एंट्री लॉगबुक में दर्ज की गई थी। एंट्री में लिखा था कि ट्रक खाली बक्सों से भरा था।

उन्होंने कहा “वहां बड़ी संख्या में उम्मीदवार, उनके अधिकृत लोग और उनके समर्थक मौजूद थे। उन सभी के सामने ट्रक खोला गया, और उसमें कई स्टील के बक्से मिले। हर बक्से को बाहर निकाला गया, और सभी बक्से खाली पाए गए। पूरे ट्रक की जांच के बाद, सभी बक्सों को वापस उसी ट्रक में लाद दिया गया। ज़िलाधिकारी ने अपील की कि 14 नवंबर को होने वाली वोटों की गिनती से पहले अफवाहें न फैलाएं। मौजूद सभी उम्मीदवारों को यह साफ हो गया कि परिसर में EVM ले जाने वाले ट्रक के घुसने की जानकारी झूठी थी और ऐसी अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए, क्योंकि स्थिति बहुत संवेदनशील है।

About NW-Editor

Check Also

Bihar चुनाव ड्रामा: JDU में बवाल, विधायक धरने पर, सांसद ने खुद दिया इस्तीफे का ऑफर

  बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर मचे बवाल के बीच JDU को बड़ा झटका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *