Breaking News

एसआईआर: बीएलओ के सहारे नहीं खुद रहिए जागरूक

– एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद सभी मुहल्लों में नही बंटे फार्म
– नौ दिसंबर को पहली व सात फरवरी को फाइनल लिस्ट का होगा प्रकाशन
ज्वालागंज वार्ड के अरबपुर मुहल्ले में बीएलओ के पास बैठकर फार्म बंटवाते सभासद प्रतिनिधि।
फतेहपुर। चुनाव आयोग की ओर से बिहार के बाद अन्य प्रदेशों के साथ ही उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत शुद्ध निर्वाचक नामावली के लिए चलाया जा रहा अभियान चार नवंबर से शुरू हो चुका है। वोटर लिस्ट में नाम अपडेट कराने के लिये बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ घर घर जाकर लोगों को गणना फार्म देकर परिवार के सदस्यों का ब्यौरा जुटायेंगे व आवश्यक दस्तावेज़ों को जमा करेंगे। शिफ्ट हुए वोटरों या मत्यु हो चुके वोटरों के नाम हटाये जाएंगे। प्रपत्रों के आधार पर नये नाम जोड़े जाएंगे। एसआईआर का प्रथम चरण चार दिसम्बर से शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर लोगों में उत्साह है। वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए खुद का या माता पिता में से किसी एक का नाम वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में अनिवार्यता को लेकर लोगों में असामंजस्य भी है वहीं शहर के तमाम मोहल्ले के कई भाग बीएलओ की पहुंच से अछूते है। इन मोहल्लों में रहने वाले तमाम लोग अपने अपने वोटर फार्म मिलने की उम्मीद लगाये बैठे हैं लेकिन बीएलओ अभी तक उनके घर या गली तक ही नहीं पहुंचे। जिसको लेकर लोगों में नाराज़गी भी देखने को मिली। एसाआईआर को लेकर लोगों में उत्साह ऐसा है कि हर शख्स वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराना चाहता है इसको लेकर लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाटा एकत्र कर व अपलोड कर रहे हैं। वही तमाम लोग बीएलओ से फार्म प्राप्त कर खुद का परिजनों का ब्योरा भरने में लगे हुए है।

About NW-Editor

Check Also

ई-रिक्शा व पटरी विक्रेताओं के लिए जगह करें चिन्हित

– व्यापार मंडल ने बैठक कर जाम की समस्या पर की चर्चा बैठक करते व्यापार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *