आबूनगर रेड़इया सभासद मुन्नी लाला।
आबूनगर रेड़इया वार्ड के सभासद नफीस अहमद उर्फ मुन्नी लाला ने बताया कि एसआईआर के शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी क्षेत्र में फार्म का वितरण न करने पर बीएलओ आयशा कमर व मालती देवी पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। अभी तक आबूनगर नई बस्ती में फार्म का वितरण शुरू नहीं किया गया।

News Wani