– बेघर लोगों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र
डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े प्लाट स्वामी।
फतेहपुर। संक्रमणीय भूमिधरी जमीन पर प्रशासन द्वारा गलत तरीके से मकान व नींव को ध्वस्त कराए जाने के मामले में बेघर लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर बैनामा व अन्य दस्तावेजों की जांच कराकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बेघर लोगों ने बताया कि उन्होने पक्का तालाब इलाके में विक्रम आनंद मान सिंह से कस्बा फतेहपुर उत्तरी स्थित खसरा नं0 589 मि0 रकबा 0.8650 हे0 संक्रमणीय भूमिधरी जमीन को जरिए बैनामा बीस दिसंबर 2007 को क्रय करके कब्जा व दखल ले लिया था। प्लाट में नींव भी भरा ली थी पिलर भी कायम थे। आर्थिक तंगी की वजह से कुछ लोग भवन नहीं बना सके थे। प्रशासन द्वारा गलत तरीके से उनके प्लाट की नींव को बिना किसी आदेश के ध्वस्त करा दिया गया। विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी दी गई। अब नगर पालिका द्वारा तालाब सुन्दरीकरण के बहाने प्लाटो के पिलर द्वारा बाउण्ड्रीवाल बनाकर कब्जा किया जा रहा है। बताया कि कुछ प्लाटो के नक्शे भी पास हैं। वर्ष 2022 तक नक्शे का नवीनीकरण भी प्रशासन द्वारा किया गया है। पिछले वर्ष ही इसी गाटा नंबर में एक प्लाट में सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत कालोनी भी दी गई है। पुराने मकान के स्वामियों को नोटिस दी गई है। भूमि संख्या 589 मि0 जमीदारी उन्मूलन के पूर्व से रमेश राजामान सिंह के नाम दर्ज रही है। रमेश राजामान सिंह ने दस गुना रकम जमाकर सरकार द्वारा भूमिधरी प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया था। प्रशासन द्वारा अवैधानिक तरीके से प्लाटो में पार्क बनाने की धमकी दी रही है। मांग किया कि बैनामा व अन्य दस्तावेजों की जांच कराकर न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर नीलम तिवारी, पुष्पा देवी, सुदेवी, अमरीश यादव, तरूण गुप्ता, विद्या देवी शुक्ला, अर्चना देवी, सत्यनारायण, विनोद कुमार गुप्ता, रमेश चन्द्र, योगेश कुमार, रूपरेश कुमार, अवधेश कुमार भी मौजूद रहे।

News Wani