Breaking News

चुनावी रंजिश में सिकंदरपुर में हुआ खूनी संघर्ष

– हिंसक झड़प में कई घायल, दो कानपुर रेफर
– एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिए निर्देश
– गांव में पुलिस बल तैनात, 27 नामजद व 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
– सीएचसी में घायलों से पूछताछ करते एसपी अनूप कुमार सिंह।
फतेहपुर। पंचायत चुनाव की सुगबुहाट शुरू होते ही गांवों में वर्चस्व को लेकर कहासुनी व मारपीट की घटनाएं शुरू हो गई हैं। बीते शनिवार की शाम चुनावी रंजिश को लेकर चांदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में कई लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गांव में शांति व्यवस्था बहाल रखने के अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देशन में गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने 27 नामजद व 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें पूर्व प्रधान समेत आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।  जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर गांव में शनिवार को पूर्व प्रधान अरविंद सिंह व नरेंद्र सिंह के समर्थकों के बीच हुई। बताया जाता है कि नरेंद्र के घर के पास पूर्व प्रधान अरविंद सिंह समेत वीर सिंह, शिवबरन सिंह, कल्लू सिंह, जनक सिंह, सौरभ सिंह, अवधेश सिंह, रणधीर, वसीर, जुल्फिकार, अन्नू सिंह, तन्नू सिंह, हरगोविंद, डिंपल, ननका पाल, श्रीराम निषाद, रामवीर, अजयराज सिंह, प्रमोद सिंह व सत्यम सिंह के अलावा 30-35 समर्थक लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर लेकर आए और तभी दूसरे पक्ष के उदय नारायण, शिवनायक, नागेंद्र सिंह, सत्यम, नरेंद्र सिंह, रिंकू व संतराम पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना पर दपसौरा चौकी प्रभारी राकेश चन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए अमौली सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो घायलों शिवनायक सिंह व उदय नारायण सिंह की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया। जबकि दो घायलों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर चांदपुर थाना पुलिस ने रविवार को दोनों पक्षों से 27 नामजद व 30 से 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है। उधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह अधीनस्थों संग गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से वार्ता की साथ ही सीएचसी पहुंचकर घायलों से भी घटना के बाबत जानकारी हासिल की। एसपी के निर्देशन में गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पूर्व प्रधान समेत आठ गिरफ्तार: फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव मंे चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में चांदपुर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए पूर्व प्रधान अरविन्द सिंह पुत्र स्व0 प्रताप सिंह समेत कल्लू सिंह पुत्र स्व0 मोती सिंह, वीर सिंह पुत्र संतोष सिंह, रणधीर पुत्र जगदेव सिंह, जनक सिंह पुत्र मोती सिंह, सौरभ सिंह पुत्र हरभूखन सिंह, शिवबरन सिंह पुत्र नारायण सिंह, अवधेश सिंह पुत्र स्व0 प्रताप सिह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अमौली चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह, चांदपुर थाने के उपनिरीक्षक सौरभ पाण्डेय, उपनिरीक्षक श्याम बिहारी सिंह, त्रिभुवन यादव, जय प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल कन्हैया लाल, अजय कुमार, अजय कुमार यादव, धीरज सिंह यादव, हिमांशु वर्मा, सुशान्त यादव, महिला कांस्टेबल पूजा यादव शामिल रहीं।

About NW-Editor

Check Also

ताइक्वांडो खिलाड़ियों को वितरित किए मेडल व प्रमाण पत्र

– राज ताइक्वांडो एकेडमी में हुआ कार्यक्रम – ताइक्वांडो खिलाड़ी को मेडल व प्रमाण पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *