Breaking News

लोहारी के जनता दर्शन में बुजुर्गों को बंटे उपकरण

– बुजुर्गों को लाभ दिलाने का लगातार चलेगा अभियान: रिंकू
– बुजुर्गों को उपकरण वितरित करते अधिकारी।
फतेहपुर। प्रत्येक माह की भांति इस माह भी जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी के कैंप कार्यालय में जनता दर्शन हेतु कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में बुजुर्गों को ट्राई साइकिल, छड़ी, कान की मशीन, व्हीलचेयर आदि उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए। अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने बताया कि हर महीने जनता दर्शन कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों की राशन, पेंशन, आवास, शौचालय की समस्याओं को सुनकर तत्काल संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें अभिलंब दूर किया जाता है। वृद्धावस्था व विधवा पेंशन में कुछ क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा आय से अधिक आय प्रमाण पत्र जारी करने के क्रम में संबंधित लेखपाल से वार्ता कर उन्हें जांच कर 46000 की आय जारी करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में ग्राम सभा सेनीपुर के नौगांव हरिजन बस्ती में 25 व 10 केवी के छोटे ट्रांसफार्मर लगे होने के कारण लगातार विद्युत समस्या बरकरार है। जिनको तत्काल संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर 63 किलोवाट के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। श्री लोहारी के जनता दर्शन में मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के अंतर्गत जमरावां के दिनेश की पत्नी की मृत्यु के उपरान्त उनके दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना की तरफ से फार्म भरवा कर प्रति महीने बच्चों को पांच हजार रूपए पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा। श्री लोहारी ने बताया कि एमको कंपनी की तरफ से संचालित सभी बुजुर्गों को जब तक उपकरण नहीं प्राप्त होंगे यह अभियान लगातार चलता रहेगा। कार्यालय में लगातार लाभार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। कार्यक्रम में नीरज अग्निहोत्री, किशन सिंह, नेता सिंह, रंजू सिंह, नेता सविता भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

ताइक्वांडो खिलाड़ियों को वितरित किए मेडल व प्रमाण पत्र

– राज ताइक्वांडो एकेडमी में हुआ कार्यक्रम – ताइक्वांडो खिलाड़ी को मेडल व प्रमाण पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *