दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक साकेत जिला अदालत-पटियाला हाउस कोर्ट सहित तीन कोर्ट कॉम्प्लेक्स को बम धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद तुरंत खाली कराया गया. सिर्फ कोर्ट ही नहीं बल्कि द्वारका और प्रशांत विहार स्थित दो CRPF स्कूलों को भी ऐसे ही धमकी भरे मेल मिले है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं हैं. पूरे कैंपस को खाली करा कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया कर दिया गया है.
आतंकी संगठन के नाम से भेजा गया?: जानकारी के मुताबिक धमकी के तुरंत बाद फिलहाल हर लोकेशन पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और जांच जारी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमकी भरा ईमेल कथित तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया बताया जा रहा है. हालांकि जांच एजेंसियां इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए ईमेल की लोकेशन, सर्वर हिट्स और अन्य तकनीकी पैरामीटर्स की गहराई से जांच कर रही हैं. एक अधिकारी ने बताया कि अभी सभी लोकेशनों को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है. लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है.
ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश: हर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बीच साइबर सेल ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश में लग गई है और पूरे मामले की तकनीकी जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. यह धमकी ऐसे समय में आई है जब दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकियों के ठिकानों पर धर पकड़ जारी है. दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे देश और दुनिया का ध्यान खींचा था. दुर्भाग्यपूर्ण तौर पर इसमें कई लोगों की मौत भी हुई थी. फिलहाल इस धमकी की जांच शुरू हो गई है.
अगर धमकियों की बात करें तो दिल्ली में पिछले कई महीनो से तमाम जगहों पर बम की धमकी के कई मैसेज ईमेल और लेटर मिले हैं. यहां तक कि विमानों में भी धमकी के कई के सामने आ चुके हैं. अब जबकि दिल्ली के लाल किले में ब्लास्ट हुआ और आतंकियों की काली करतूत उजागर हुई तो अब जांच एजेंसियों ने ताबड़तोड़ एक्शन लेने शुरू कर दिए हैं.
News Wani
