Breaking News

“एयरपोर्ट पर चाकू लिए दौड़ा हमलावर, 2 सेकेंड में बदल गया पूरा मंजर”

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार देर रात एक खतरनाक घटना बाल-बाल टल गई। यहां एक व्यक्ति ने टैक्सी चालकों पर लंबा चाकू लेकर हमला करने की कोशिश की। CISF की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़े हादसे से बचा लिया गया। आरोपी की पहचान सोहेल अहमद के रूप में हुई है, जिसे सीआईएसएफ ने मौके पर ही काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और CCTV फुटेज ने इस पूरे मामले को और भी रहस्यमयी बना दिया है। आख़िर आरोपी की असली मंशा क्या थी?

क्या सच में एयरपोर्ट पर बड़ा हमला होने वाला था?

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात करीब 12 बजे सोहेल अहमद टर्मिनल-1 आगमन क्षेत्र में तेज़ी से दौड़ता हुआ दिखाई देता है। उसके हाथ में एक लंबा स्टील का चाकू था और वह सीधे दो टैक्सी चालकों की तरफ बढ़ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह सब कुछ कुछ ही सेकंड में हुआ और आसपास मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।  CISF के एएसआई/एक्जीक्यूटिव सुनील कुमार और उनकी टीम ने बिना एक पल गंवाए हमलावर पर झपटकर उसे जमीन पर दबोच लिया। उनकी तेज़ कार्रवाई ने न सिर्फ टैक्सी ड्राइवरों की जान बचाई, बल्कि यात्रियों को भी एक बड़ी अनहोनी से सुरक्षित रखा।

आरोपी और टैक्सी चालकों के बीच क्या विवाद हुआ था?

जांच में सामने आया कि आरोपी और टैक्सी चालकों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अचानक गुस्से में चाकू निकाल लिया और हमला करने दौड़ पड़ा। लेकिन क्या यह सच में सिर्फ झगड़ा था, या फिर इसके पीछे कोई गहरी वजह छुपी है? पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है।

CCTV फुटेज ने क्या दिखाया? क्यों बढ़ी रहस्यमयता?

CCTV में साफ दिखता है कि आरोपी पूरी तैयारी के साथ टैक्सी ड्राइवरों की तरफ दौड़ रहा था। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वह इतना बड़ा चाकू एयरपोर्ट के आसपास कैसे लेकर घूम रहा था? एयरपोर्ट सुरक्षा ज़ोन में इस तरह का हथियार पहुँचना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी चाकू लेकर वहां कैसे पहुंचा और उसकी असली नीयत क्या थी।

CISF की कार्रवाई कैसे बनी बड़ी घटना से सुरक्षा की ढाल?

करीब 30 सेकंड में CISF टीम ने न सिर्फ आरोपी को काबू किया बल्कि चाकू भी उससे छीन लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CISF ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए अपनी टीम की तेजी की सराहना की। पोस्ट में लिखा गया कि “समय पर हस्तक्षेप से एक बड़ा अपराध टल गया।”

अब आरोपी पर क्या कार्रवाई हुई?

पुलिस ने आरोपी पर शस्त्र अधिनियम (Arms Act) के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उसके बैकग्राउंड और हालिया गतिविधियों की भी जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि यह सिर्फ झगड़ा था या फिर किसी और योजना का हिस्सा।

About NW-Editor

Check Also

“बेंगलुरु में फूड डिलीवरी बॉय को कपल ने कार से कुचला”

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड रेज की एक दिल दहला देने वाली घटना ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *