आजकल जिम में होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है. अक्सर ये सवाल उठता है कि आखिर इन घटनाओं के पीछे असली वजह क्या है. क्या ये हादसे लापरवाही की देन हैं या फिर इनके पीछे कोई और कारण छुपा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर जिम में हुए एक और हादसे का वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को झकझोर दिया. इस वीडियो में एक युवक बेंच प्रेस करते समय गंभीर रूप से घायल होते बचा. पूरा मामला जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि एक युवक इन्क्लाइन बेंच पर लेटा हुआ व्यायाम कर रहा है. उसने दोनों हाथों से भारी वजन वाला बार उठाया हुआ है और बेंच प्रेस कर रहा है. शुरुआत में सबकुछ सामान्य लगता है, लेकिन जैसे ही वह बार को ऊपर ले जाकर वापस नीचे लाता है, उसकी पकड़ ढीली पड़ जाती है. अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और पूरा वजन वाला बार सीधे उसके सीने पर गिर जाता है. स्थिति इतनी तेजी से बिगड़ती है कि युवक तुरंत दर्द से कराह उठता है और मदद के लिए आवाज लगाने लगता है.
News Wani
