सोशल मीडिया पर इन दिनों जंगल की ‘दुनिया’ से वायरल हुए एक वीडियो ने धूम मचा रखी है. इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स ‘वाह-वाह’ कर रहे हैं. यह वीडियो एक विशालकाय हाथी का है, जो ऊंचे पेड़ पर लगे बाओबाब फल अगले ही पल यह ‘गजराज’ कुछ ऐसा करता है, जो हर किसी को हैरान कर देता है. हाथी अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो जाता है. बस, फिर क्या था. ऊंचाई मिलते ही हाथी ने बड़ी ही आसानी से फल को अपनी सूंड से तोड़ लिया. इस भारी-भरकम जानवर को दो पैरों पर खड़े देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए और यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.यह हैरतअंगेज वीडियो दक्षिण अफ्रीका के लिम्पोपो में फोटोग्राफर एफसी क्लासे ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है. यह वही इलाका है, जो अपनी बुशवेल्ड और क्रूगर नेशनल पार्कयह वीडियो इंस्टाग्राम पर स्टोरीफुल के माध्यम से ब्रिटेन की न्यूज वेबसाइट डेलीमेल ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, वो काफी इंटेलीजेंट है जैसे वाइल्डलाइफ रिजर्व्स के लिए जाना जाता है.को तोड़ने के लिए ऐसा ‘जुगाड़’ भिड़ाता है कि पूछिए ही मत, क्लिप देखने के बाद आप भी ‘गजराज’ के इंटेलिजेंस के फैन हो जाएंगे.वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक हाथी पेड़ पर लगे ऊंचाई वाले फलों को अपनी सूंड से तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी फल उसकी पहुंच से दूर रह जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हाथी ने तो हार मान ली होगी? लेकिन जरा रुकिए.

News Wani