Breaking News

बच्चों से काम कराने वाले पर होगी कार्यवाही

 

-बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के विरुद्ध चलाया गया विशेष चेकिंग एवं जागरुकता अभियान

बांदा। पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा श्री पलाश बंसल निर्देशन आज दिनांक 18.11.2025 को थाना मानव तस्करी निरोधी इकाई विशेष किशोर पुलिस इकाई चाइल्ड हेल्पलाइन, साथी संस्था, ग्रामीण परम्परा विकास संस्थान आदि की संयुक्त टीम द्वारा शहर क्षेत्र में बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान शहर क्षेत्र के संकट मोचन मन्दिर, अशोक लाट, बस स्टैण्ड इत्यादि भीड़-भाड़ व सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की गई । अभियान के दौरान लोगों को बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम आदि न कराने हेतु जागरुक किया गया । बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों को मानव तस्करी, बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति, बच्चा चोरी, जहर खुरानी आदि की सूचना विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों- चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, डायल यूपी-112, या मानव तस्करी निरोधी इकाई के सीयूजी नम्बर-7839862477 पर दें । साथ ही यात्रियों को पंपलेट के माध्यम से बाल विवाह न करने एवं गांव/मोहल्ले में यदि कोई बाल विवाह हो रहा हो तो इसकी सूचना सरकारी हेल्पलाइन नंबर अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचित करने की सलाह दी गई, बच्चों के साथ सफर कर रहे यात्रियों को बच्चों को अपने पास रखने एवं अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई किसी भी सामग्री को ना खाने की सलाह दी गई । स्टेशन रोड पर मौजूद दुकान/होटल पर बालश्रम आदि के विरुद्ध अभियान चलाया, अभियान के दौरान दुकान/होटल आदि की चेकिंग की गई एवं आसपास के दुकानदारों एवं आम जनमानस को बच्चों (18 वर्ष से कम आयु) से बाल श्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया एवं हिदायत दी गई कि यदि कोई व्यक्ति/दुकानदार बच्चों से बाल श्रम करते हुए पाया गया तो उपरोक्त व्यक्ति/दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । संकट मोचन मंदिर पर श्रद्धालुओं को बाल श्रम एवं बाल विवाह के संबंध में जागरूक किया गया तथा परिजनों को बच्चों को स्कूल भेजने की सलाह दी गई । अभियान के दौरान थाना प्रभारी एएचटीयू निरीक्षक श्री विजय सिंह, उ0नि0 श्री अनिल कुमार उपाध्याय, आरक्षी प्रशांत यादव, महिला आरक्षी स्वेतलाना मौर्य,चाइल्ड हेल्पलाइन बांदा से शिव संपत यादव एवं ग्रामीण परंपरा विकास संस्थान बांदा से शिवम यादव आदि मौजूद रहे ।

About NW-Editor

Check Also

दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का करें प्रयोग: एएसपी

  -पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय परिसर में चलाया गया वाहन चेकिग अभियान बांदा। यातायात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *