Breaking News

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुरु प्रसाद की मनाई जयंती

– अमृत वाटिका उद्घाटन में बिंदकी विधायक सहित दिग्गज जुटे
जयंती समारोह को संबोधित करते बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी।
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गुरु प्रसाद जन्मोत्सव एवं अमृत वाटिका का उद्घाटन समारोह संयोजक मनोज कुमार प्रजापति ग्राम प्रधान बरमतपुर एवं कार्यक्रम आयोजक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुत्र अवधेश कुमार भोला सिंह, पौत्र कौशल कुमार अंकुर द्वारा ग्राम दीवान का पुरवा मजरे अस्ता थाना मलवां में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयकुमार जैकी विधायक बिंदकी एवं आमंत्रित जनपद के वरिष्ठ सदस्यगण वीरेंद्र सिंह पटेल आकांक्षा टीवीएस, किसान नेता रंजीत सिंह पटेल, बबलू कालिया, राजबहादुर पासवान, अरविंद बाजपेयी, महेंद्र पटेल, शिवलाल लोधी, सूर्य प्रकाश बाजपेयी, विमल पटेल, पदम सिंह पटेल, सत्यनारण पटेल, सुरेश पटेल, सशेंद्र बहादुर पटेल, गोवर्धन पटेल, मती कान्ती कुशवाहा, डॉ0 नकुल पटेल, ज्ञानेंद्र शुक्ला, अंकित बाजपेयी, संभुप्रसाद, रीता प्रजापति, अनुराग सिंह, चंद्रकांत तिवारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के सदस्य अशोक कुमार, सुनील पटेल, भारत पटेल, प्रदीप पटेल, दिनेश वर्मा, योगेश पटेल, पिंटू पटेल, बल्लू पासवान, महेश प्रजापति, रामप्रताप पासवान, मुन्ना पासवान, जयराज पासवान एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मिष्ठान एवं भोजन वितरण द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

About NW-Editor

Check Also

भाकपा ने राष्ट्रपति को भेजा 17 सूत्रीय ज्ञापन

– कामरेड की ललकार ने मांगा न्याय खागा तहसील में धरना देते भाकपा के पदाधिकारी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *