Breaking News

छिवलहा व्यापार मंडल की संयोजक कमेटी गठित

– दिसंबर माह में नई कार्यकारिणी का होगा गठन
– बैठक में भाग लेते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की संबद्ध इकाई छिवलहा व्यापार मण्डल के कार्यकाल पूर्ण हो जाने उपरान्त संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने छिवलहा व्यापार मण्डल की संयोजक कमेटी का गठन किया। जिसमें जियाउल हक, लखन लाल साहू, देवेन्द्र कुमार सोनी को मनोनीत किया। माह दिसंबर में छिवलहा व्यापार मण्डल का गठन सुनिश्चित किया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि व्यापारियों के हितों व उनके सम्मान की रक्षा हेतु संगठन वचनबद्ध हैं। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि जनपद की समस्त इकाइयों का गठन व पुनर्गठन प्रारम्भ कर दिया गया है। माह मार्च तक समस्त इकाइयों का नवीनीकरण सुनिश्चित कर दिया जाएगा। संयोजक जियाउल हक ने कहा कि छिवलहा के समस्त पदाधिकारियों के सहयोग से छिवलहा व्यापार मण्डल का भव्य गठन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश सोनी, जिला महामंत्री विनोद साहू, पुष्कर गुप्ता, पवन गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेन्द्र चौरसिया, रामशंकर, महेश गुप्ता, राजेन्द्र चौरसिया, प्रकाश सोनी, सोनू अग्रहरि, महामंत्री शत्रुघ्न साहू, रवि अग्निहोत्री, सत्यम अग्रहरि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

पूर्व सैनिकों ने बैठक कर प्रयागराज रैली को लेकर की चर्चा

– शहर से रैली में जाएंगी तीन बसें, ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने का आहवान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *