– विधानसभा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान
– बीएलओ का उत्साहवर्धन करते एसडीएम।
खागा, फतेहपुर। विधानसभा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में क्षेत्र के संग्रामपुर सानी और नगर पंचायत में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बीएलओ का उपजिलाधिकारी ने सम्मान किया। तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार ने समय से पूर्व कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को कार्यालय बुलाकर चाय पार्टी के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। सम्मानित होने वालों में बीएलओ राजू तिवारी, केके शर्मा और राजू यादव शामिल रहे। उपजिलाधिकारी ने तीनों बीएलओ की पीठ थपथपाते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्ण होता है। ऐसे में बिना त्रुटि समय पर काम पूरा करना प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी बीएलओ को प्रेरित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को आगे भी सम्मानित किया जाएगा, ताकि अन्य कर्मचारियों में भी कार्यक्षमता और समयबद्धता की भावना विकसित हो सके। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

News Wani