संवाददाता: एस एस ज़ैदी
गुवाहाटी (असम) के दो प्रतिभाशाली कलाकार राकेश अमन चेरी और प्रिया नाथ ने अपने अभिनय करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। दोनों को आने वाली हिंदी वेब सीरीज़ “डोंगरी टू मुंब्रा” में बॉलीवुड के नामी कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला है। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे असम के लिए गर्व का क्षण है। सूत्रों के अनुसार, इस वेब सीरीज़ की शूटिंग दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होने जा रही है, जिसमें राकेश और प्रिया अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। दोनों कलाकारों की इस सफलता से असम के युवा अभिनेताओं में उत्साह और प्रेरणा का माहौल देखा जा रहा है। राकेश अमन चेरी ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है। बहुत जल्द दर्शक OTT प्लेटफॉर्म पर इन दोनों कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस देख सकेंगे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौका मिलना जहां कई कलाकारों का सपना होता है, वहीं राकेश और प्रिया ने साबित कर दिखाया है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।असम के इन उभरते सितारों ने मुंबई फिल्म जगत में अपनी जगह बनाकर राज्य का नाम एक बार फिर रोशन किया है।
News Wani
