Breaking News

“आधी रात अफगानिस्तान में 3 जगह एयरस्ट्राइक, 9 बच्चों समेत 10 की मौत”

काबुल: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में भीषण हमला किया है, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। तालिबान की तरफ से पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक की पुष्टि की गई है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा है कि “रात करीब 12 बजे खोस्त प्रांत के गुरबुज जिले के मुगलगई क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों ने हमला किया था। पाकिस्तान के सैनिकों ने स्थानीय नागरिक वलीयत खान के घर पर बमबारी की है। जिसमें परिवार के 9 बच्चे, जिनमें 5 लड़के और चार लड़कियां हैं, उनकी मौत हो गई है। अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने इसकी जानकारी दी है।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर हमले का आरोप लगाया है और इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। उसने पाकिस्तान पर एक परिवार पर सीधा हमला करने और सभी सदस्यों को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। हालांकि पाकिस्तानी पक्ष ने अभी तक इस हमले की पुष्टि नहीं की है। पाकिस्तान ने इससे पहले भी पिछले महीने अफगानिस्तान में हमला किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। युद्ध की नौबत आ गई थी।

अफगानिस्तान में पाकिस्तान का बड़ा हमला
इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है, कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात खोस्त के गुरबुज जिले के मुगलगई इलाके में एक घर पर बमबारी की, जिसमें नौ बच्चे और एक महिला शहीद हो गए। मुजाहिद के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हमले किए, जिसमें चार आम लोग घायल हो गए। तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि पाकिस्तान के हमले में एक महिला भी मारी गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों तालिबान और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर पहले कतर और फिर तुर्की में सीजफायर समझौते पर कई राउंड की बैठक हुई थी, लेकिन ये बैठक नाकाम रही थी।

पिछले महीने पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरस्ट्राइक किए थे। जिसके बाद तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तान की सीमा पर कम से कम 9 जगहों पर भीषण हमले किए, जिसमें पाकिस्तान सेना के 50 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई। वहीं, पाकिस्तान में एक दिन पहले, यानि सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर में पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान पर उसी हमले के बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमला किया है। हालांकि पाकिस्तान ने एक आम अफगान परिवार को निशाना बनाया और परिवार के 10 लोगों की हत्या कर दी है।

About NW-Editor

Check Also

“व्हाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस के लिए महफिल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बिखेरी चमक; ट्रंप बोले—‘आपकी वजह से मेरा बेटा मुझे और भी ज्यादा सम्मान देने लगा’”

फुटबॉल के दिग्गज स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर वैश्विक सुर्खियों में हैं। इस बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *