– एसआईआर में लगी थी ड्यूटी, पुलिस कर रही जांच
– मृतक लेखपाल की फाइल फोटो।
फतेहपुर। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां शादी से ठीक एक दिन पहले लेखपाल ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं शादी वाले घर की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक लेखपाल की ड्यूटी एसआईआर में लगी थी। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बा निवासी रामलाल कोरी का 25 वर्षीय बेटा सुधीर कुमार कोरी बिंदकी तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात था। मौजूदा समय में सुधीर की ड्यूटी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान) में लगी थी। बताया जा रहा है कि सुधीर की शादी छह महीने पहले तय हुई थी। जिसकी छब्बीस नवंबर को बारात जानी थी। शादी की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी। उधर, परिवार के साथ घर आए रिश्तेदारों में खुशियों का माहौल था। सोमवार की देर शाम काम से लौटने के बाद सुधीर रात को परिवार के सभी सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। जब मंगलवार की सुबह काफी देर तक सुधीर कमरे से बाहर नहीं दिखा तो परिजन कमरे के पास पहुंचे और आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नही मिला। इससे घबराए परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो लेखपाल का शव छत में लगे हुक में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था। यह देख परिजनों की चीख निकल पड़ी। परिजन शव देखकर रो-रोकर बेहाल हो गए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेखपाल द्वारा अचानक उठाए गए आत्मघाती कदम को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। उधर पास-पड़ोस समेत रिश्तेदार परिवारीजनों को ढाढंस बंधाते रहे। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।

News Wani