– बैठक में भाग लेते क्षेत्रीय महामंत्री व अन्य।
फतेहपुर। शहर के जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर जिला समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्रीय महामंत्री संतविलास शिवहरे ने उपस्थित विधानसभा संयोजक व मंडल संयोजकों को दिशा-निर्देश दिए। श्री शिवहरे ने कहा कि हमें आज से ही द्वितीय चरण में अधिक से अधिक स्नातकों को वोटर बनाने में लगना है। सभी जिला पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारियों को निश्चित रूप से वोटर बनाने में व्यक्तिगत योगदान देना है। क्षेत्रीय संयोजक द्वारा उपस्थित सभी विधानसभा संयोजकों से अब तक की कार्य रिपोर्ट भी ली गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को सूचीबद्ध कर अपने पास रखना है। सूंची सुरक्षित रखने के साथ ही संगठन को भी उपलब्ध कराना है। बैठक में जिला संयोजक उदय लोधी, सह संयोजक आचार्य कमलेश योगी, विधानसभा संयोजक प्रवीण सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र सचान, अभिषेक शुक्ला, जिला पदाधिकारी पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, अर्चना त्रिपाठी, नीरज बाजपेई सहित मंडल अध्यक्ष व मंडल संयोजक उपस्थित रहे।

News Wani