Breaking News

नाला जाम होने से हजारों बीघा फसल बर्बाद

– किसानों ने विधायक को सौंपा प्रार्थना पत्र
– प्रार्थना पत्र देने जाता किसान।
फतेहपुर। विधानसभा बिंदकी क्षेत्र के ग्राम सनगांव, सचौली, चितौरा, कोराई, ढोडियाही व बकंधा के किसानों की धान की फसल नाला जाम होने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई। भारी जलभराव से हजारों बीघा खेत पानी में डूब जाने के बाद किसानों ने आर्थिक संकट की स्थिति बताई है। मंगलवार को प्रभावित किसानों ने माननीय विधायक को प्रार्थना पत्र सौंपकर मुआवजे की मांग की। किसानों का कहना है कि गांव से होकर गुजरने वाला नाला वर्षों से अतिक्रमण और साफ-सफाई न होने की वजह से पूरी तरह जाम है। बारिश का पानी निकासी न मिलने से खेतों में जलभराव हो गया, जिससे खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई। फसल नष्ट होने से किसानों के सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। प्रभावित किसानों ने अपने प्रार्थना पत्र में मांग की है कि शासन-प्रशासन द्वारा फसल क्षति का मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो, इसके लिए नाले का पक्का निर्माण कराए जाने की भी गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र देने वालों में प्रधान पुत्र मोइन खान, रामशरण पाल, नीरज कुमार, कामता प्रसाद पाल, धनराज गौतम, दौलत खान, साजिद खान समेत कई किसान शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

एमएलसी चुनाव: भाजपा ने की तैयारी समीक्षा बैठक

–  बैठक में भाग लेते क्षेत्रीय महामंत्री व अन्य। फतेहपुर। शहर के जेल रोड स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *