Breaking News

अन्नू श्रीवास्तव के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर हुआ स्वागत

– दस वर्षों से अधिक समय से पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर दे चुके सेवाएं
– भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव का माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता।
फतेहपुर। लंबे समय से भाजपा जिलाध्यक्ष पर नवीन तैनाती को लेकर अटकलों का दौर अन्नू श्रीवास्तव के भाजपा जिलाध्यक्ष पर ताजपोशी के साथ ही समाप्त हो गया। बुधवार को पार्टी आलाकमान की ओर से जारी सूची में अन्नू श्रीवास्तव के नाम देखते ही समर्थकों व पार्टी के नेताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी। नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पहुंचकर में बधाई देने वालो का तांता लग गया। गुरुवार सुबह समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लादकर व मिठाई खिलाकर जमकर बधाई दी। आवास पर पार्टी कार्यकर्ता के स्वागत के पश्चात नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव जेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव का फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया। बताते चलें कि निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का दो वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के बाद लंबे समय से जनपद में भाजपा के नये जिलाध्यक्ष बनने के कयास लगाए जा रहे थे। पार्टी की ओर काफी मंथन के पश्चात संगठन में लंबा अनुभव रखने वाले अन्नू श्रीवास्तव को कमान दी गयी। अन्नू श्रीवास्तव विद्यार्थी परिषद, युवा मोर्चा समेत फ्रेंटल संगठनों मे लंबे समय तक सेवाएं दे चुके है। मेन बॉडी में जिला उपाध्यक्ष समेत अन्य पद भी संभाल चुके है। संघ के साथ बेहतर तालमेल व संगठन चलाने का अच्छा अनुभव रखते है। नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताया है। वह उस पर खरा उतरने का कार्य करेंगे। अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए बताया कि उनका प्रयास केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने में सहायता करना व आने वाले पंचायत चुनाव 2026 एवं 2027 के विधानसभा चुनाव में सीटों पर भाजपा की जीत दिलाने का कार्य करेंगे। एसआईआर पर कहा कि लोग संयम रखे सरकार व चुनाव आयोग की ओर से कराया जा रहा। पुनरीक्षण का कार्य देश के असली वोटरों की पहचान सुनिश्चित करना है। लोग बीएलओ से फार्म लेकर उसे भरकर जमा करे जिससे समय से कार्य पूरा हो व नई वोटर लिस्ट समय से जारी हो सके। इस मौके पर विधायक कृष्णा पासवान, विधायक जय कुमार सिंह जैकी, कुलदीप भदौरिया, बच्चा तिवारी, ओम मिश्रा, आशीष तिवारी, डा0 रोहन श्रीवास्तव, अक्षय लोधी, पंकज त्रिवेदी, राजकुमार मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव उर्फ धीरू, राजू साहू, प्रवीण सिंह, अभिजीत भारती, नीरज सेंगर, पुष्पराज पटेल, अर्चना त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, जितेन्द्र सिंह गौतम जीतू, डा. भरत श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश खरे, आदि मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

चौदह दिसंबर को नगर में निकलेगी डोली यात्रा

– बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप – बैठक करते संगठनों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *