– कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
– कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते संघ के पदाधिकारी।
फतेहपुर। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 18000 रुपए प्रतिमाह वेतन देने की घोषणा के बाद भी शासनादेश जारी न किए जाने व संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति व पेंशन देने समेत अन्य समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मी हिकमत उल्ला पार्क में एकत्र हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। सीएम को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारी पिछले कई वर्षों से लगातार सेवा में तत्पर हैं। कोरोना काल में आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा था। कुंभ मेला में भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत लगन के साथ काम किया। जिसको देखकर सीएम ने 18000 रुपए प्रतिमाह पारिश्रमिक देने की घोषणा की थी और अपने वक्तव्य में कहा था कि इसका शासनादेश तत्काल जारी किया जाएगा। घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई थी। कर्मचारी अपना काम पूरी ईमानदारी लगन के साथ कर रहा है लेकिन नौ माह बीत जाने के बाद भी 18000 वेतन संबंधित शासनादेश आज तक जारी नहीं हुआ। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में निराशा की लहर दौड़ रही है। इसी तरह संविदा सफाई कर्मचारी पिछले बीस वर्ष से काम कर रहे हैं। न ही उसका स्थाईकरण है और न कोई पेंशन है। कर्मचारी ज्यादातर सेवानिवृत्ति की दशा में उनको एक भी रुपया का भुगतान नहीं होता है। मांग किया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मासिक वेतन घोषणा के अनुसार 18000 रुपए प्रतिमाह का शासनादेश अभिलंब निर्गत किया जाए, आउटसोर्सिंग के अंतर्गत पर कर रहे कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाए, आउटसोर्स कर्मचारी को श्रम एक्ट के अनुसार वेतन दिया जाए, प्रत्येक कर्मचारी का ईएसआई, मेडिकल व बीमा करवाया जाए, आउटसोर्स कंपनी बदलने की दशा में कंपनी को कर्मचारियों का पीएफ पूरा जमा करने के बाद ही किसी दूसरी कंपनी को ठेका दिया जाए, संविदा सफाई कर्मचारी को स्थाईकरण करते हुए उनको पेंशन की सुविधा देते हुए सप्ताह में एक अवकाश दिया जाए। इस मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद धीरज कुमार, जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश, जिला महामंत्री राजेश कुमार उर्फ बबलू पुरी, विजय कुमार, अरून पाल, सूर्यांक पाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

News Wani