– सपा छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने एसडीएम का ध्यान कराया आकृष्ट
– एसडीएम को ज्ञापन सौंपते छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष।
खागा, फतेहपुर। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज आलम ने उपजिलाधिकारी खागा को एसआईआर फार्म भरने में आ रही समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि फार्म भरने के कार्य में लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ यदि खिलवाड़ किया जाता है तो ऐसी स्थिति में सपा आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगी।
एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि हुसैनगंज व खागा विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर फार्म भरे जाने को लेकर विभिन्न जन शिकायतें मिली हैं। जिसमें अधिकांश घरों में बीएलओ का न पहुंचना, कुछ बीएलओ गांव पहुंच रहे हैं लेकिन किस दिशा में कौन से कालम को भरना, एसआईआर फार्म की दोनों प्रति उपलब्ध न होना, अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षित, वंचित व मजदूर वर्ग के लोगों पर दबाव बनाकर जल्दी आनलाइन करने के नाम पर एसआईआर फार्म मनमाने ढंग से भरवाना व आनलाइन करते समय ऑप्शन तीन को चुनना, अधिकांश बीएलओ को फार्म का सही तरीका न पता होना व कम समय में एसआईआर का काम पूरा करने का लोड होने की वजह से फार्म भरने में की जा रही जल्दबाजी व घर-घर फार्म न पहुंचाना, बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र भराए जाने के बाद आनलाइन फीडिंग में सर्वर की समस्या उत्पन्न हो जाने की वजह से फार्म फीड न होना आदि समस्याएं आ रही हैं। उन्होने कहा कि लोकतंत्र का चीर हरण होने से बचाने के लिए सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होने कहा कि यदि एसआईआर फार्म भरने के कार्य में लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ किया जाता है तो ऐसी स्थिति में सपा आंदोलन के लिए विवश हो जाएगी।

News Wani