वाराणसी: सिगरा इलाके में सोमवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फ्लैटों में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया। यह फ्लैट भाजपा नेत्री और पूर्व कांग्रेस-सपा उम्मीदवार के पति अरुण यादव के नाम पर किराये पर दिए गए थे। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG-2) और सिगरा थाने की टीम ने छापेमारी के दौरान 9 युवतियों और 4 पुरुषों को मौके से पकड़ा। स्पा सेंटर की आड़ में यहां लंबे समय से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। छापेमारी में पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री, रजिस्टर, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिली है, जिसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
पकड़े गए लोगों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। फ्लैट के मालिकाना हक और किरायेदारी अनुबंध की जांच शक्ति शिखा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 112 सहित दो स्थानों को तुरंत सील कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लैट अरुण यादव ने किराये पर दिए थे। इसी आधार पर पुलिस अब किरायेदारी अनुबंध, किराया समझौता और मालिकाना दस्तावेजों की जांच कर रही है।
संदिग्ध लोगों की आवाजाही से हुआ शक
पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों और अपार्टमेंट में बढ़ती संदिग्ध आवाजाही के चलते कई दिनों से गोपनीय निगरानी की जा रही थी। सोमवार रात जब पुख्ता सूचना मिली, तब SOG-2 और सिगरा पुलिस ने संयुक्त रूप से रेड डाली और पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो गया। अन्य क्षेत्रों में भी अवैध गतिविधियों की जांच सिगरा के अलावा महमूरगंज, भेलूपुर और कैंट इलाकों के कई स्पा सेंटरों पर भी जांच की जा रही है। कई युवतियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें अलग-अलग स्थानों पर भी बुलाया जाता था, जिससे पुलिस का संदेह गहरा गया है। कई सेंटरों पर स्पा की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है।
News Wani
