संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। सुबह 11 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही से पहले PM मोदी ने पश्चिम बंगाल के राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों से संसद परिसर में मुलाकात की। पीएम ने सांसदों से कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव जीतना है। अभी से काम शुरू करें ताकि जीत सुनिश्चित हो सके।
PM ने सांसदों से केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। PM की बंगाल सांसदों के साथ यह बैठक अहम है क्योंकि 9 दिसंबर को बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR को लेकर शीतकालीन सत्र में चर्चा होने वाली है। 2026 में बंगाल में विधानसभा भी चुनाव होने वाले हैं। दूसरी तरफ, विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से पहले सुबह 10:30 बजे लेबर लॉ के खिलाफ संसद परिसर के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया। इसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। कुछ विपक्षी सांसद दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताने के लिए गैस मास्क पहनकर पहुंचे। सुबह 11 बजे से लोकसभा में और राज्यसभा में चर्चा जारी है। इससे पहले 1 और 2 दिसंबर को SIR को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज नहीं हो पाया था।
सरकार ने विपक्ष के SIR को लेकर चर्चा की मांग को मान लिया है। इसके बाद विपक्ष सदन में बिलों पर बहस के लिए तैयार है। संसद में कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्ष ने नए लेबर लॉ के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सिर्फ एक-दो मुद्दों पर नहीं, बल्कि कई जरूरी विषयों पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा,“हमें प्रदूषण जैसे मुद्दों पर भी बात करनी चाहिए। ऐसे कई अहम मुद्दे हैं जिन पर संसद में चर्चा जरूरी है।”
News Wani
