– दिव्यांगता की रोकथाम व उपचार पर डाला प्रकाश
– दिव्यांग छात्रों को सामग्री वितरित करते अतिथि।
फतेहपुर। श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मन्दिर दिव्यांग शैक्षिक व्यवसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जिला प्रभारी डॉ0 वकील अहमद व संस्था के प्रबन्धक सीताराम यादव ने मॉ शारदे की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि श्री अहमद ने दिव्यांगता के रोकथाम व उपचार पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रबन्धक सीताराम यादव ने कहा कि संस्था परिवार इन बच्चों की देख-रेख में तन-मन-धन से लगा हुआ है, और समाज का सहयोग भी समय-समय पर मिलता रहता है। श्रवण बाधित, बौद्धिक अक्षमता एवं नेत्रहीन दिव्यांगता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जानकारी के अभाव में लोग शारीरिक रुप से दिव्यांग को ही दिव्यांग स्वीकार करते है। प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने सभी इक्कीस प्रकार की दिव्यांगता पर प्रकाश डाला। समापन पर श्रवण बाधित एवं बौद्धिक अक्षमता वाले 38 दिव्यांग बच्चों को फल वितरण व समाज सेविका निझी श्रीवास्तव व जौली श्रीवास्तव की ओर से भी पानी की बोतल, बिस्कुट, नमकीन आदि का उपहार भेट किया गया। जिसको पाकर सभी दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। इस मौके पर सर्वेश कुमार, चैतन्य कुमार, सीमा देवी, पवन कुमार, हरिपूजन, महेश चन्द्र, सावित्री देवी, सौम्या कुमारी, पवन कुमार सिंह, सिंधू देवी, बबलू व सम्पत सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

News Wani